views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में चल रहें बौद्धिक दिव्यांग बच्चो के अभिरूचि शिविर में मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशिन शर्मा, जिला महामंत्री रघु शर्मा एवं विधानसभा प्रभारी कमलेश पुरोहित द्वारा तृतीय दिवस पर केन्द्र पर पहुचकर शिविर का अवलोकन किया। बच्चो द्वारा उक्त शिविर में क्राफ्ट कलां में बनाये गये विभिन्न प्रकार की सामग्री का अवलोकन कर बच्चो एवं संस्था द्वारा करवाये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। जिला महामंत्री रघु शर्मा ने इस कार्यक्रम को प्रेरणास्पद बताया तथा विधानसभा प्रभारी कमलेश पुरोहित द्वारा बच्चो को फल वितरित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के सचिव अशिन शर्मा द्वारा पुनर्वास केन्द्र द्वारा दिव्यांगो हेतु किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में प्रशिशु बच्ची रूचि मूदड़ा को जन्म दिवस भी बच्चो के बीच केक काट एवं मिठाई खिला कर मनाया गया। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल ओझा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि बौधिक शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नारायण प्रसाद मीणा, कनिष्ट सहायक नन्द लाल वैष्णव, घनश्याम लोट सहित संस्था के प्रशिक्षणदाता एवं बच्चो की परिजन सहित उपस्थित थे।