views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। शनिवार की शाम को सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन जनों की मौत हो गई। जीआरपी थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन के करीब हनुमान जी के मंदिर के पास रेलवे पटरी क्रॉस करते हुए एक दंपति, उसकी एक रिश्तेदार की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार निंबाहेड़ा निवासी मोहनलाल धोबी पुत्र सूरजमल एवं उसकी पत्नी ललिता वह उसकी एक रिश्तेदार जय श्री पत्नी सुरेश निवासी अहमदाबाद जो कि हनुमान जी के मंदिर के पास बने देवरे पर धूप लगाकर आ रहे थे कि पटरी क्रॉस करते हुए सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से ललिता एवं देवश्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं मोहनलाल धोबी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने बाद जांच मृत घोषित किया। मृतक मोहनलाल के सर में गंभीर चोटे आई वही उसकी पत्नी ललिता एवं रिश्तेदार देव श्री के ट्रेन की टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना से राम सुमेर थाना अधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जिला चिकित्सालय में भिड़ एकत्र हो गई जिसे हटाने के लिए जाप्ते को खासी मेहनत करनी पड़ी।
दोनों मृतक महिलाओं के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। जिनका रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।