views
पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज, जांच शुरू
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शादी समारोह में रेप केस के आरोप में आरोपी के घर पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी के पिता अमृत लाल आंजना
की तबीयत बिगड़ने परिजनों ने छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर परेशान करने का आरोप लगाकर छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में हंगामा किया। आला अधिकारियों के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने वैवाहिक कार्यक्रम में घर पर आए चार पुलिस जवानों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे सीआई अनिल देवल, जलोदा जागीर थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन परिजन व ग्रामीण नही माने।जानकारी अनुसार गोमाना गांव में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में आरोपी को पकड़ने पुलिस पहुंची और उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद चिकित्सालय में उपचार के दौरान रात्रि में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर न्यायालय की अवहेलना करने और सामाजिक कार्यक्रम में मौजूद समाज जनो और मेहमानों के बीच पुलिस जवानों द्वारा आरोपी को लेकर पिता के साथ घसीट का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पकड़ने ओर बेइज्जती करने से तबियत बिगड़ जाने व ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करने के चलते मौत होने का आरोप लगाया है। वही, मोर्चरी में रखे शव को उठाने से भी मना कर दिया था। वही, सीआई अनिल देवल ने बताया कि न्यायालय द्वारा लगे स्टे की अवधि समाप्त हो गई थी जिसपर कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने गये थे। इस दौरान आरोपी के पिता की तबियत बिगड़ी और उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पुत्र विकास पुत्र अमृत लाल आंजना ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार रात्री 8 बजे कि घर पर मेरे स्वयं का विवाह समारोह का कार्य चल रहा था। जिसमे समाज व रिश्तेदार उपस्थित थे। अचानक पुलिस थाना छोटीसादडी से कार लेकर पुलिस विवाह समारोह में आए और आते ही गाली गलौच करने लगे। विपूल आंजना के बारे मे पुछने लगे। अमृतलाल ने बताया कि विपूल यहाँ नहीं है। विपूल के चल रहे प्रकरण की हाईकोर्ट से प्रकरण में स्टे हुआ उसकी प्रति भी दिखाई। लेकिन पुलिस नही मानी। पुलिस पर ज्यादती और डराने धमकाने व मौके से पुलिस के भाग जाने का आरोप भी लगया। पुलिस द्वारा प्रताडित करने से सदमे से अमृतलाल की मौत हो जाने का आरोप लगाया है। वही, चिकित्सकों ने मृतक का पोस्टमार्टम कर दिया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चला पाएगा।
जाँच कमेटी बनाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने घटना को लेकर कहा शादी समारोह में छोटीसादड़ी थाना के चार जवानों ने पहुँचकर एक परिवार को प्रताड़ित और अपमानित किया की सदमे से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मेरे संज्ञान में मामला आने के पश्चात मेने एसपी से बात कर मामला दर्ज कराया। आंजना ने मामले को गंभीरता से लेकर उच्च स्तरीय जाँच कमेटी बनाकर पीड़ितों को न्याय और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है।
इनका कहना है..
विपुल आंजना के विरुद्ध 376 का मामला पुलिस थाने में दर्ज है। सूचना पर पुलिस विपुल को ढूंढने के लिए गांव में पहुंची। जहां शादी समारोह चल रहा था। पुलिस को देख विपुल गायब हो गया। हाईकोर्ट ने जो गिरफ्तारी पर 30 दिन का स्टे दिया था उसकी अवधि समाप्त होने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मामलें की जांच की जा रही है।
अनिल देवल, सीआई पुलिस थाना छोटीसादड़ी