views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय से निंबाहेड़ा मार्ग पर ओछड़ी स्थित टोल नाके पर गुरुवार दोपहर में 45 रुपए की टोल राशि के विवाद में झगड़ा हो गया। यहां पर टोलकर्मियों ने कार के सवार लोगों के साथ डंडों से मारपीट कर दी। साथ ही इस मारपीट में एक टोलकर्मी के भी चोटिल होने की जानकारी सामने आई है। दोनों ही पक्ष बाद में सदर पुलिस थाने में भी पहुंचे हैं। फिलहाल टोलकर्मी की ओर से रिपोर्ट दी गई है और इसे मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
जानकारी में सामने आया कि धरियावद निवासी हर्षवर्धन वशिष्ठ सहित उसके अन्य साथी निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ की और आ रहे थे। इस दौरान फास्ट टैग नहीं होने की स्थिति में नगद राशि देने की बात हुई। कार चालक का आरोप है कि पहले 45 रुपए टोल राशि देने को कहा था तथा बाद में 90 काट लेने को लेकर विवाद हो गया। इसमें दोनों ही पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। इस मारपीट में कार में सवार लोगों में से एक के पैर तो दूसरे के गर्दन में चोट लगी। वही एक टोलकर्मी के भी आंख के पास चोट लगने की बात सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। दोनों ही पक्षों को थाने लेकर आया गया है। टोलकर्मी ने थाने में रिपोर्ट दी गई है, जिस पर इसे मेडिकल के लिए भी जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं दूसरा पक्ष भी पुलिस थाने में मौजूद है।