views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त निजी सहायक शांतिलाल सुथार के आवास पर शुक्रवार को हुई ठगी के मामले में बिहार की गैंग पर संदेह है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों के फोटो जुटाए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं एक संदिग्ध युवक के हिरासत में ले जाने की जानकारी भी सामने आई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने माना कि उन्हें इस मामले में अच्छी लीड मिली है और शीघ्र वारदात का खुलासा हो सकता है। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर के अतिरिक्त निजी सहायक शांतिलाल सुथार की पत्नी सरस्वती, जो कि गृहणी है शुक्रवार को घर पर ही थी। सुबह मकान पर साफ सफाई करने वाली भी आई थी। इस दौरान दो व्यक्ति आए, जिन्होंने स्वयं को एक कंपनी का कर्मचारी बताया। उन्होंने पाउडर से आभूषण चमकाने की बात कही। गृहणी उनके झांसे में आ गई और आभूषण चमकाने की बात कही। दोनों ही व्यक्ति मकान में पहुंचे और एक कटोरी में केमिकल तैयार कर आभूषण चमकाए। इस दौरान मौका देख कर उन्होंने आभूषण बदल दिए। थोड़ी देर बाद दोनों ही व्यक्ति आभूषण चमका कर मौके से निकल गए। इसके थोड़ी देर बाद शंका हुई तो गृहणी ने पति शांतिलाल सुथार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने सदर थाना पुलिस को सूचना दी और कलक्ट्रेट कार्यालय से सीधे घर पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक, सदर सीआई गजेंद्रसिंह आदि मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। आस-पास के मकान में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके आधार पर संदिग्ध बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बाद में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक भी काफी देर तक रुके और मामले की जानकारी ली। इस मामले में साइबर एक्सपर्ट, जिला विशेष टीम, सदर थाना पुलिस को एक्टिव कर दिया। वहीं आस-पास के जिलों में भी नाकाबंदी करवा कर संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। इधर, सूत्रों की माने तो पुलिस को इस मामले में बिहार की एक गैंग पर संदेह है, जो इस तरह की वारदात करती है। यह भी जानकारी मिली है कि बदमाश संभवतया रात को धार्मिक स्थल की एक धर्मशाला में रुके थे। शुक्रवार सुबह ही वारदात करने के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इस मामले में एक संदिग्ध को निंबाड़ाहेडा से पकड़े जाने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं वारदात कर के भागने वाले दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि उन्हें इस मामले में जानकारी मिलने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। उन्हें इस मामले में अच्छी लीड मिली है। सीसी टीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इधर, गृहणी सरस्वती सुथार ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पहले पीतल का बर्तन चमकाया। बाद में आभूषण मांगे तो चांदी का लौटा चमकाया। इनमें से एक बदमाश बोला कि हाथ और गले में पहने आभूषण चमकाने के लिए मांगे थे। इन्हें एक बर्तन में गर्म करने गए। इसी दौरान बदमाश ने बर्तन से आभूषण निकाल लिए और घर से जाने लगे। इस पर संदेह हुआ और बर्तन देखा तो उसमें आभूषण नहीं थे।