views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। स्थानीय वन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात रात को पैंथर का रेस्क्यू किया। यह पैंथर पिछले कुछ दिनों से गाँव के पास देखा जा रहा था, क्षेत्र के बसेड़ा गांव में एक पैंथर ने क्रिकेट खेल रहे किशोर पर हमला कर दिया था। जिससे किशोर जख्मी हुआ था। गाँववासियों में डर का माहौल बन गया था। वन विभाग को सूचना मिलने पर तुरंत एक विशेषज्ञ टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने पैंथर को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए। कई घंटे की मेहनत के बाद पैंथर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया।
रेस्क्यू के बाद, पैंथर को उसकी प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से वापस जंगल में छोड़ दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रताप सिंह चुंडावत ने बताया कि छोटीसादड़ी के बसेड़ा में पैंथर का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। रात्रि 11 बजे पैंथर को पिंजरे में पकड़ कर आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया है। रेस्क्यू टीम में वनपाल शैतान सिंह,सागरमल जणवा, पारस मल धाकड़, कृष्ण प्रताप सिंह, सुरेश मेघवाल, जगदेव सिंह आदि शामिल थे।