views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। समीपवर्ती मलावदा गांव में मंगलवार देर रात एक दंपति बाइक समेत पुलिया पर तेज बहाव में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही छोटीसादड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और ग्रामीणों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। दंपति की मोटरसाइकिल तेज बहाव पानी में बहकर कहीं चली गई जिसका कोई पता नहीं चला है। पुलिया से मिली जानकारी के अनुसार,छोटीसादड़ी निवासी हेमलता और उनके पति जुगल किशोर, रेलवे कर्मियों के लिए खाना बनाकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मलावदा पुलिया पर पहुंचे, उस समय पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक समेत पानी में बह गए।
बाद में, छोटीसादड़ी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पहुंचकर दंपति का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात छोटीसादड़ी क्षेत्र में तेज बिजली की गर्जना और बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर थे, जिसके कारण पुलिया पर पानी का बहाव बहुत तेज था। पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और दंपति को सुरक्षित बचा लिया गया। हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दंपति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिया की रेस्क्यू टीम में सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, मोहनलाल,कांस्टेबल सुरेश कुमार, रविंद्र व ग्रामीण कालू लाल आंजना निवासी सुबी समरथ निवासी मलावदा का दंपति का रेसक्यु करने में विशेष योगदान रहा। जिससे दंपति को सुरक्षित बचा लिया।