1428
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा नायक समाज के आराध्य देव पाबूजी महाराज के जन्मोत्सव पर जागृति वाहन रैली 12 सितंबर को दशहरा मैदान से सुबह 9 बजे निकाली जाएगी। मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने बताया कि वाहन रैली नगर के दशहरा मैदान से शुरू होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए करथाना फाटक, शाहबाद, मांगरोल से शंभूपुरा होते हुए राशमी तहसील के बारू गांव स्थित पवित्र तीर्थ स्थान पाबूजी महाराज मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक, पूजा-अर्चना एवं जन्मोत्सव का कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएगी। जिलाध्यक्ष हीरालाल नायक ने वाहन रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।