views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग पर ग्राम मढ़ढा से आगे एस्सार पेट्रोल पंप के पास आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति अब भी वाहन के अंदर फंसा हुआ है। इस हादसे के कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है और लंबा जाम लगने की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक, आग पर काबू पाने और फंसे हुए व्यक्ति को बचाने के प्रयास जारी हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है हादसे में दो लोग जिंदा जल गए हैं।