1491
views
views
सीधा सवाल। राशमी। कस्बे के अरावली पर्वतमाला पर स्थित मतवाली माता मंदिर प्रांगण पर बुधवार रात्रि 9 बजे जागरण पर दंभी अहिरावण के पुतले का दहन किया गया। रात्रि में सरपंच बंशीलाल रेगर व ग्रामीणों ने दंभी अहिरावण के पुतले को जलाया। अहिरावण धु-धु करके एक मिनट में जलकर राख हो गया। वही छोटे बाल कलाकारों ने भी छोटे अहिरावण का पुतला बना कर दहन किया। अहिरावण दहन के पूर्व रंगारंग आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के बाद अहिरावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।इस दौरान रात्रि में भोज बगड़ावत नाट्य का मंचन किया गया। वही रंगमंच पर आयोजित भोज बगड़ावत देखने के लिए गांव सहित क्षेत्र के दर्शक उमड़ पड़े। मतवाली माता पुजारी ने बताया कि शनिवार रात को भोज बगडावत का कार्यक्रम खूब जमा। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।