views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भगवान महावीर मानव सेवा समिति चित्तौड़गढ़ एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 23 अक्टूबर को भव्य शुभारम्भ विशिष्ठ अतिथि विमल कुमार कोठारी एवं परिवार द्वारा मोलीबन्धन खोल कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साध्वी प्रफुल्ला प्रभा श्रीजी एवं वैराग्य पूर्णा श्रीजी के आशीर्वचनों से राजेन्द्र दोशी की अध्यक्षता में संरक्षक डॉ. ए.एल. जैन के सानिध्य में कार्यक्रम शुभारम्भ मधु मट्ठा, लतिका मेहता, डिम्पल जैन, समता नाहर द्वारा मंगलाचरण से किया।
डॉ. ए.एल. मेहता ने बताया कि भगवान महावीर मानव सेवा समिति, चित्तौड़गढ़ विगत 25 वर्षों से मानव सेवा के कार्य विभिन्न शिविरों के माध्यम से सेवा प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में आज से स्थायी सेवा में फिजियोथैरेपी सेन्टर की स्थापना हुई। अध्यक्ष राजेन्द्र देशी ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर का भी आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन सचिव रोशनलाल लोढ़ा ने किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
उपाध्यक्ष नवीन पटवारी ने बताया कि फिजियोथैरेपी की महत्ता एवं उपयोगिता का विस्तृत वर्णन डॉ. मोनालिसा भट्ट द्वारा किया गया तथा बताया कि फिजियोथैरेपी की फीस मात्र 100/- निर्धारित की गई है। सेन्टर पर नवनीत मोदी, अशोक सेठिया द्वारा नियमित सेवाएँ प्रदान की जाती रहेगी। उपाध्यक्ष नवीन पटवारी, बसंतीलाल मेहता, चांदमल बोकड़िया, राजेश विरानी, मधु मट्ठा, दोशी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जैन समुदाय के अध्यक्ष, मंत्री, विशिष्ट जन एवं जनसमुदाय ने भाग लिया। फिजियोथैरेपी सेन्टर का विधिवत शुभारम्भ हुआ एवं नियमित थैरेपी हेतु रोगी एवं परिवारजन पधारे। अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं नियमित थैरेपी हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया।