4956
views
views
सीधा सवाल। कपासन। श्रमण संघीय आचार्य डॉ.श्री शिव मुनि की म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी व युवाचार्य श्री मधुकर मुनि जी व उपप्रर्वतक विनय मुनि जी म.सा.परम विदुषी श्री कान कुवर जी म. सा.की सुशिष्या भीलवाड़ा के बापू नगर में विराजित शासन प्रभावीका गुरुणी मैया श्री कंचन कंवर जी महाराज प्रखर वक्ता डॉ सुलोचना श्री जी म. सा. मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलक्षणा जी म. सा. आदि ठाणा तीन के चार्तुमास के लिए श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के प्रतिनिधी मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया के सानिध्य मे संघ के संरक्षक शंकर लाल लोढा,अनिल बाघमार,सुंदर लाल सांखला,उपाध्यक्ष अशोक बाफना,राजेश खाब्या, महामंत्री प्रकाश आंचालिया,कोषाध्यक्ष रूप लाल डांगी,पुर्व महामंत्री हेमंत सिरोया आदि ने महासाध्वी को चार्तुमास 2025 की विनती का पत्र सोपा।जिस पर विचार कर महासाध्वी श्री कंचन कंवर जी म. सा. ने फरमाया की दव्य क्षेत्र काल भाव सभी आगारो को ध्यान में रखते हुए गुरुदेव की आज्ञा से सुखे समाधे 2025 का चातुर्मास कपासन संघ को आश्वासन प्रदान किया गया।