819
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छ दिवाली शुभ दीवाली अभियान में स्कूल के छोटे बच्चे बच्चियों के लिए स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। ओर स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक किया।बच्चों ने वेस्ट टू बेस्ट आर्ट अंतर्गत अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी सामान बनाए ओर लोकल फॉर वोकल आदि संदेश दिया।नपा की एस बी एम एम आई एस रिया गर्ग ने बताया कि नपा ईओ ललित सिंह देथा के निर्देशानुसार नगर पालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कस्बे में स्वच्छ दिवाली शुभ दीवाली अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसके अंतर्गत गुडलक पब्लिक स्कूल में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन कर प्राइमरी तक के बच्चों को स्वच्छता संबंधित जानकारियां दी।एवं इसकी शुरुआत अपने घर परिवार ओर मोहल्ले से करने के लिए जागरूक किया।बच्चों को कचरा पृथक्करण और निस्तारण, वोकल फॉर लोकल,सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, वेस्ट टू बेस्ट आर्ट, स्वच्छता ऐप आदि की जानकारियां दी।बच्चों ने स्वच्छता संबंधित रंगोली बनाई, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाकर नारे लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।बच्चों सहित स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललिता काकड़ा, कमल सोनी,चन्दा प्रजापत,सावरी बैरवा, सीमा सालवी आदि का सहयोग रहा।