views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता अंतिम दौर में है। क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक भैरूलाल शर्मा ने बताया कि चित्तौड़ मुख्यालय पर मातेश्वरी सेवा समिति की और से रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार रात सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाडावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी, जिला महामंत्री गोविंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तंवर, जिला सचिव शंकर सेन, नगर महामंत्री शंभू प्रजापत आदि कांग्रेसी नेता रहे। सभी अतिथियों का पगड़ी पहना कर, भगवा उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा मैदान में टीम परिचय भी लिया गया। अतिथियों का स्वागत संरक्षक मुकेश नाहटा, कार्यक्रम संयोजक भैरूलाल शर्मा, मुकेश सेन, पिंटू शर्मा, उदय अहीर, मनीष, प्रशांत चौधरी, मिथिलेश सुखवाल आदि कार्यकर्ता द्वारा किया गया। पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। एक टीम जीतती है एक टीम हारती है। जीतने वाली टीम को अहंकार नहीं करना चाहिए और हारी टीम को आत्म निरीक्षण कर उन्हें मजबूती के साथ मैदान में उतरना चाहिए। मातेश्वरी सेवा समिति क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ भी सेवा का काम करती है अपने क्षेत्र में अलग ही पहचान रखती है। आयोजन सचिव प्रशान्त चौधरी ने बताया की शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला फोर्ट नारेला और एमएनसीसी के बीच हुआ। इसमें टॉस जीत कर फोर्ट नारेला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 91 रन बनाए। इसमें सूरज घारू 21, अनिल 15, आरिफ़ 12 रन बनाए। एमएनसीसी की और से बाबू, प्रदीप, देवेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। आसान दिख रहा लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएनसीसी की शुरुवात बहुत ख़राब रही। एक के बाद एक विकेट गिरने से टीम दबाव में दिख रही थी। लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम ओवर में मैच अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाई। वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एक तरफा जैसा रहा। दीवाना क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया जो की ग़लत साबित हुआ। याराना सुपर इलेवन के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाते हुए निर्धारित 10 ओवर में 111 रन बनाये, जो की दीवाना क्लब पर बहुत भारी पड़े। कठिन लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही पूरी टीम मात्र 91 रनो पर ढेर हो गई। इसी जीत से याराना सुपर टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया। रविवार रात को याराना सुपर इलेवन और एमएनसीसी के मध्य खिताबी मुकाबले होगा। विजेता टीम को एक लाख रुपए नक़द और उप विजेता टीम को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।