views
तीन प्रकरण एनडीपीएस, 08 प्रकरण आबकारी व एक प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर शनिवार व रविवार तड़के जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 150 विशेष टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए पुनः दो दिन में कुल 236 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दबिश की कार्यवाही के दौरान तीन प्रकरण मादक पदार्थों की तस्करी, 8 प्रकरण अवैध शराब के एवं 01 प्रकरण आर्म्स एक्ट में दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान शनिवार व रविवार तड़के संपूर्ण जिले में चलाया गया। जिसमें जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 150 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया।
शनिवार व रविवार तड़के कुल 724 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 623 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों में कुल 236 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनमें विभिन्न एक्ट व जघन्य अपराधों में 21 अपराधी, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी/धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 129 अपराधी, ईनामी 1 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 33 अपराधी सहित कुल 236 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक निम्बाहेड़ा वृत्त में 42 अपराधियों को दबोचा गया।
उक्त कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस द्वारा तीन प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज कर 54 किलो अवैध डोडाचूरा व 4 ग्राम स्मैक जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, 8 प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर 29 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर 2100 लीटर वाश नष्ट कर 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा 1 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।