views
सीधा सवाल। भदेसर। भारतीय जनता पार्टी भदेसर क्षेत्र के तीनों ही मंडलों की संयुक्त बैठक सोमवार को कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में सांवलिया जी मंदिर के डोम में आयोजित हुई। इस बैठक में सदस्यता अभियान तथा सांसद सीपी जोशी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में 5 नवंबर को गीता रेबारी व छोटूसिंह रावणा की भजन संध्या आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक के आरंभ में विधायक जीनगर सदस्यता अभियान को लेकर प्रत्येक भादसोड़ा मंडल पदाधिकारी से समीक्षात्मक चर्चा की। बाद में सांसद सीपी जोशी के जन्म दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव तथा सांसद प्रतिनिधि रघु शर्मा ने सदस्यता अभियान की चर्चा के साथ ही सांसद सीपी जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर 4 नवंबर को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से आयोजित विकलांग सहायता शिविर की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भागीदारी निभाने का आग्रह किया साथ ही 5 नवंबर को सांवलिया जी में मंदिर के सामने स्थित डोम में आयोजित होने वाले विशाल भजन संध्या कार्यक्रम की रुपरेखा बताइ इसमें बताया कि भजन संध्या में प्रमुख कलाकार गीता रेबारी तथा छोटी सिंह रावणा भजनों की प्रस्तुति देंगे ।बैठक में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोटू लाल सुथार भादसोड़ा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह भदेसर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सुखवाल तथा आसावरा मंडल अध्यक्ष भैरूलाल जाट ने संबोधन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कैलाश चंद्र जाट पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पारलिया सरपंच कन्हैया वैष्णव कालू लाल गाडरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।संचालन महामंत्री रमेश चंद्र ने किया जबकि आभार हजारी दास वैष्णव ने व्यक्त किया।