8442
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार उपखंड में मंगलवार दोपहर खुरंजा चौराहे के समीप स्थित कोर्ट पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सर्विस रोड पर हुआ, जहां मोटरसाइकिल चालक सत्यनारायण प्रजापत और उनकी पत्नी इंदिरा प्रजापत निवासी सेमलिया ग्राम पंचायत चोगावड़ी, तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार नारायण लाल धोबी निवासी गंगरार घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से गंगरार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों बाइक चालकों सत्यनारायण प्रजापत और नारायण लाल धोबी को आगे के इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सांवरिया चिकित्सालय रेफर किया गया है।