8505
views
views
ग्राम पंचायत ने किया साफ: "हमारे पास नहीं हैं पट्टे से सम्बंधित दस्तावेज"
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। ग्राम पंचायत गोमाना में फर्जी पट्टा बनाने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित गणपत मीणा का आरोप है कि उसके ही परिवार के कुछ लोगों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मकान पर कब्जा जमाने का प्रयास किया। गणपत का दावा है कि आरोपी उसे 25 जुलाई 2019 को ग्राम पंचायत गोमाना से जारी एक पट्टे के आधार पर मकान से बेदखल करने की कोशिश कर रहे थे। जब गणपत ने अपने अधिवक्ता के जरिए ग्राम पंचायत से इस पट्टे की सत्यता के बारे में जानकारी मांगी, तो पंचायत के सरपंच और सचिव ने लिखित में जवाब दिया कि पंचायत के पास इस पट्टे का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई दस्तावेज पंचायत की ओर से जारी नहीं किया गया है।
पुलिस कार्रवाई के इंतजार में गुजरे दिन, एसपी से भी लगाई गुहार
गणपत मीणा ने 15 अक्टूबर 2024 को छोटीसादड़ी थाने में इस फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज करवाई। उनका कहना है कि आरोपियों ने पंचायत से झूठे तथ्य प्रस्तुत कर फर्जी पट्टा प्राप्त करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा शिकायत पर कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद, गणपत ने 23 अक्टूबर 2024 को प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से भी इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।
न्यायालय की चौखट पर पीड़ित, लगाई न्याय की गुहार
जब पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, तो गणपत मीणा ने न्यायालय की शरण ली। उनके अधिवक्ता ने पंचायत राज अधिनियम की धारा 109 के तहत ग्राम सरपंच और सचिव सहित सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया। अधिवक्ता ने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत द्वारा पुष्टि की गई है कि यह पट्टा पंचायत के रिकॉर्ड में नहीं है और यह फर्जी दस्तावेज है। मामले में और जटिलता तब आ गई जब आरोपियों ने छोटीसादड़ी में प्रकरण संख्या 78/24 के तहत एक मुकदमा दर्ज कर स्टे आदेश भी प्राप्त कर लिया। ग्राम पंचायत के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त पट्टा पूरी तरह से फर्जी है और इसे पंचायत ने कभी जारी नहीं किया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
इनका कहना है-
मामला संज्ञान में आया है। जांच करवाएंगे और मामलें में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
दिनेश मेघवाल, विकास अधिकारी पंचायत समिति छोटीसादड़ी