966
views
views
सीधा सवाल। कपासन। श्री श्री 1008 आनंद अघोरी महाराज एवं श्री अघोरेश्वर महादेव के 16 वे स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ हवन यज्ञ होंगे।श्री अघोरेश्वर महादेव के रमेश चंद्र जोशी गुरुजी के अनुसार हाईवे चौराहा बालारड़ा रोड़ स्थित श्री अघोरेश्वर महादेव मंदिर पर 16 वे स्थापना दिवस पर दो दिवसीय महोत्सव 13 व 14 नवंबर को मनाया जायेगा।13 नवम्बर को सुबह 7.15 बजे से महारुद्राभिषेक आरंभ होगा जो दिन भर चलेगा। वहीं 14 नवंबर को सुबह 3 बजे अघोरी अभिषेक,सुबह 4 बजे भस्मी अभिषेक होगा। सुबह ही अभिषेक के बाद प्रातः 5.15 बजे भस्मी व गादी दर्शन होंगे।उसके बाद प्रातः 10.30 बजे हवन, यज्ञ होंगे। सायंकाल 3.00 बजे श्री अघोरेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती होगी। आरती के बाद बेसन से निर्मित अन्नकूट का प्रसाद भक्तों में वितरित होगा।श्री अघोरेश्वर महादेव सेवा समिति की और से ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की।सेवा समिति के सदस्य नरेंद्र तुलछिया, श्याम लाल तिवाड़ी, अभिषेक तिवाड़ी, मुरली दास वैष्णव, उमा शंकर जोशी, रत्नदीप, गिरिजा शंकर त्रिपाठी सहित सभी सदस्य पाटोत्सव की तैयारियों में लगे हुए हे।