1134
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव उच्चनार कला में पेड़ की टहनियां काटते समय करंट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पेड़ की टहनी के पास से गुजर रही 11 केवी सिंगल फेज के संपर्क में आने से ये हादसा हुआ। घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे।एएसआई भैरू लाल जाट ने बताया कि उचनार कला निवासी पृथ्वीराज पुत्र उदा लोहार शनिवार सुबह अपने खेत में नीम के पेड़ पर टहनियां काटकर पेड़ की छंगाई कर रहा था। इस दौरान काटी गई एक टहनी के पास से गुजर रही 11 केवी सिंगल फेज लाइन के संपर्क में आ गई। इस दौरान पृथ्वीराज करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।सूचना पर बिजली विभाग के जेईएन अनिरुद्ध सिंह, लाइनमैन और एएसआई भैरूलाल जाट, लालाराम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए कपासन अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पृथ्वीराज खेती बाड़ी का काम करता था। उसके दो बेटे हैं।