1701
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर से दुर्गा माता मंदिर मार्ग स्थित सगस बावजी स्थानक पर आज रविवार को एक सो ग्यारह किलो बेसन से निर्मित अन्नकूट महा प्रसाद का भक्तो एवं श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।नगर कपासन के समाजसेवी रविन्द्र सोमानी ने बताया कि श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर स्थित श्री सगस बावजी के धार्मिक स्थल पर रविवार सांय 6 बजे नगर के सोमानी परिवार द्वारा श्री सगस बावजी की पूजा अर्चना एवं महाआरती उपरांत एक सो ग्यारह किलो बेसन से निर्मित अन्नकूट महाप्रसाद का भक्तो एवं श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।इस दौरान आयोजक परिवार के प्रतिनिधि प्रहलाद राय सोमानी,राजेंद्र कुमार सोमानी सहित कई धर्म प्रेमी बंधु मौजूद रहे। महा आरती के उपरांत वितरित महाप्रसाद के दौरान महिलाओं बच्चों एवं नगर वासियों की लंबी कतारें लगती रही।