views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। स्वरूपगंज पंचायत के रामदेव जी गांव से होकर गुजर रही 11 केवी लाइन का तार टूट कर घर के बाहर खेल रहे बालक कन्हैयालाल पुत्र वृद्धि चंद भील निवासी रामदेवजी पर गिर गया जिससे बालक गंभीर घायल हो गया जिसे घायलावस्था में मिट्ठू लाल जणवा व बालक के पिता के द्वारा बाइक से जयचंद मोहिल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बिजली विभाग द्वारा आबादी क्षेत्र में घरों के ऊपर से 11 केवी लाइन निकालने से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त हैं। जानकारी अनुसार जल मिशन की मोटरे चलाने के लिए स्पेशल 11केवी लाइन कुछ समय पूर्व ही डाली गई थी। 11केवी लाइन के नीचे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होते तो शायद यह हादसा नहीं होता। विभाग की लापरवाही का खामियाजा बालक को उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने 11 केवी लाइन को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग की है। 11केवी लाइन का तार टूटने से कई जगह गड्ढे हो गए और तार जगह-जगह से टूट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीआई तेजकरणसिंह, राधाकिशन गुर्जर, शिवराम गुर्जर, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इधर, घायल बच्चे के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से खाकरे वाले श्री सगस बावजी सेवा समिति छोटीसादड़ी द्वारा निशुल्क एम्बुलेंस से बच्चे को उदयपुर रेफर किया गया।