1344
views
views
लक्ष्मण नाथ चरलिया को अध्यक्ष पद पर किया मनोनीत
सीधा सवाल। चिकारड़ा। नाथ समाज की खेड़ी चौखला की बैठक का आयोजन गंगेश्वर महादेव में किया गया। जानकारी में समाज के जिला अध्यक्ष उदयनाथ ने बताया कि नाथ समाज राजस्थान के अंतर्गत समाज की खेड़ी चोखला की एक बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश के नीमच राजस्थान के चित्तौड़गढ़ तथा प्रतापगढ़ जिले के समाज के तत्वाधान में गंगेश्वर महादेव में किया गया । बैठक में समाज के अध्यापक किशन नाथ जलोदा, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष व अध्यापक गोपाल नाथ, धोलापानी सुंदर नाथ , मोहन नाथ साटोला, प्रेमनाथ तलाउ, कैलाश नाथ चांदोली ,कालू नाथ मडा ,उदयनाथ पारसोली, बंबोरी भेरुनाथ, शांतिनाथ , उदयनाथ , बरवाड़ा मुकेश नाथ, आक्यानाथ जी से भेरुनाथ, शांतिनाथ, राजू नाथ, मोहन नाथ के साथ सैकड़ो लोगों द्वारा निर्णय लिया गया कि खेङी चोखला के पूर्व अध्यक्ष रामनाथ आक्या के निधन के बाद पिछले एक माह से अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था । इस पद पर लछमन नाथ को सर्व सम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया । खेड़ी चोखला में तीन जिले मध्य प्रदेश के नीमच ,राजस्थान के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ के 145 गांव आते हैं । बैठक के दौरान उपस्थित समाजियो ने आपसी चर्चा कर अध्यक्ष के नाम की मंथना करते हुए लछमन नाथ चरलिया के नाम पर मोहर लगाई तथा लछमन नाथ के नाम की घोषणा की। यहां यह बता दे की पूर्व अध्यक्ष रामनाथ आक्या थे जिनका लगभग 30 दिन पूर्व निधन हो गया था । कार्यक्रम के मौके पर अध्यापक प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल नाथ धोलापानी , अध्यापक किशन नाथ जलोदा, कैलाश नाथ चांदोली ,कालू नाथ मडा ,उदयनाथ पारसोली, बंबोरी भेरुनाथ, शांतिनाथ , उदयनाथ , बरवाड़ा मुकेश नाथ, आक्यानाथ जी भेरुनाथ, शांतिनाथ, राजू नाथ, मोहन नाथ , सुंदर नाथ , मोहन नाथ साटोला, प्रेमनाथ तलाउ,के साथ सेकड़ो समजन मनोनयन के मौके पर उपस्थित थे।