6174
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर के कच्ची बस्ती रिको एरिया से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस होकर एक दर्जन के करीब मामलों में लिप्त हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैघ हथियारो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाब्ता हैड कानि. हरविन्द्र हैड, कानि. रामकेश, हेमन्त, देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे सर्कल गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को सुचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर दारा सिह काले रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने अवैध हथियार पिस्टल लेकर रिको एरिया मे खडा है। सूचना पर पुलिस कच्ची बस्ती रिको एरिया पहुची, जहां रोड के किनारे एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। जिसे जब्त कर आरोपी जे.के. कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दारा सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह पिस्टल राहुल भील निवासी रज्जा कॉलानी निम्बाहेडा से खरीदी थी।आरोपी थाना कोतवाली निम्बाहेडा का हिस्ट्रीशीटर हो थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे लडाई झगडा चोरी नकबजरी, आर्म्स एक्ट व हथियार सप्लाई के दर्ज है। थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा इस कार्यवाही समेत दो दिन मे दो कार्यवाही करते हुये दो पिस्टल जब्त कर दो आरोपी गिरफतार किये हैं।