1323
views
views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन में स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय को पारिवारीक न्यायालय, एम. ए. सी. टी. प्रकरण एवं एन. डी. पी. एस. प्रकरण की पत्रावलीयां स्थानान्तरीत की गई।बार एसोसिएशन सचिव सुरेन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि उच्च न्यायालय के विचार विमर्श के बाद राज्य सरकार के विधि विभाग ने जिला मुख्यालय पर उपखण्ड कपासन,भुपाल सागर एवं राशमी क्षेत्र के विचाराधीन पारिवारीक न्यायालय, एम. ए. सी. टी. प्रकरण एवं एन. डी. पी. एस. प्रकरण को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय कपासन में सुनवाई हेतु विधि विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने बुधवार को स्थानांतरण का आदेश जारी किया।उक्त पत्रावलीयो को कपासन न्यायालय में स्थान्तरीत करने के लिए बार ऐसोसिएशन कपासन लम्बे समय से संघर्षरत व प्रयासरत रही हैं।एवं समय समय पर विधि मंत्री व उच्च न्यायालय जोधपुर में अध्यक्ष राधे श्याम वैष्णव के नैतृत्व में बार एसोसिएशन कार्यकारणी व अधिवक्ता के प्रतिनिधि मण्डल ने समस्या के समाधान के लिए भेंट की थी। एवं क्षेत्र के पक्षकारों व अधिवक्ता के हितों के बारे में बताया।उपाध्यक्ष प्रकाश राव ने बताया कि लम्बे समय से उक्त पत्रावलीयां जिला मुख्यालय पर स्थित होने से पिडीत पक्षकारों, महिलाओं तथा दुघटना के आश्रीत पक्षकारों,गवाहान, पुलिस विभाग के अधिकारीयों को दुर दराज आना जाना पडता था।साथ ही लम्बी दुरी की यात्रा करनी पडती थी।जिसमे काफी समय व धन का व्यय व परेशानीयों का सामना करना पड़ता था।सह सचिव प्रविण दाधिच,कोषाध्यक्ष सम्पत सुथार एवं पुस्तकालय अध्यक्ष हरीश तुलछिया ने उक्त आदेश जारी होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधि मंत्री जोगा राम पटेल व क्षेत्र के विधायक अर्जुन लाल जीनगर का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।