views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक को सीबीआई जयपुर की टीम ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत की राशि एक बिचौलिए के माध्यम से ली गई थी। सीबीआई की टीम बुधवार रात से ही चित्तौड़गढ़ में सक्रिय रह कर जाल बिछा रही थी। सीबीआई की टीम ने पकड़े गए निरीक्षक और बिचौलिए को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ के समक्ष पेश किया है। न्यायालय ने आरोपितों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं।
जानकार सूत्रों ने बताया कि एक प्रार्थी ने सीबीआई जयपुर को एक शिकायत दी थी। इसमें नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक आदर्श योगी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने बुधवार रात को ही चित्तौड़गढ़ में जाल बिछाया था। निरीक्षक ने बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत ली। इसके तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने की बात सामने आई। इसके बाद गुरुवार दोपहर में सीबीआई की टीम ने आदर्श योगी को चित्तौड़गढ़ के नारकोटिक्स कार्यालय खंड तृतीय से हिरासत में ले लिया था। इससे टीम ने पूछताछ की। बाद में शाम को इसके आवास की तलाशी ली, जहां ताला तोड़ना पड़ा था। टीम चित्तौड़गढ़ शहर की एक होटल में डेरा डाले हुई है। गिरफ्तार किए नारकोटिक्स निरीक्षक और बिचौलिए को चित्तौड़गढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की टीम ने ट्रांजिक्ट रिमांड मांगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार बैरवा ने आरोपियों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। इसके बाद टीम आरोपितों को न्यायालय से लेकर रवाना हो गई।