483
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शनिवार को कालाष्टमी के अवसर पर ग्राम बोजुन्दा स्थित काल भैरव मंदिर में आयोजित हवन और महाआरती में भाग लिया। उन्होंने काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने काल भैरव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि उनकी कृपा से जिले में हमेशा सुख-शांति और अमन-चैन बना रहता है। विधायक ने श्रद्धालुओं से काल भैरव के दर्शन करने की अपील भी की। इसके साथ ही, विधायक आक्या ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर पुजारी बाबुलाल जटिया, पत्रकार मनोहर अग्रवाल, गोपाल चतुर्वेदी, संजय खाबिया, जगदीश चंद्र चारण दादु, अमित दशोरा, कालु लौहार, धीरज नाहटा और धीरज भट्ट जैसे कई सम्मानित व्यक्तित्वों ने आगंतुकों का स्वागत किया।