1911
views
views
सीधा सवाल। कपासन। निर्वाचन विभाग जयपुर के आदेशानुसार कपासन नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डो में वार्ड सभा का आयोजन किया गया।सुपरवाइजर सी पी सिरोया ने बताया कि निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार अर्हता एक जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र कपासन(167) में शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड सभा का आयोजन होने से कपासन के वार्ड 12 व 13 में भानुदा मोहल्ले में महादेव जी मंदिर पर वार्ड सभा का अवलोकन किया गया।जिसमें द्वारका प्रसाद समदानी बी एल ओ द्वारा मतदाता सूची का पठन कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं प्रविष्टियों में संशोधन, आधार लिंक हेतु प्रपत्र 6,7,8 एवम् 6बी की विस्तृत जानकारी दी। बी एल ओ ने मतदाता के स्वयं के मोबाइल से ऑनलाइन भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप की गहन जानकारी मतदाताओं को दी गई।इस वार्ड सभा में नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया,शिव लाल जाट, रोशन लाल, जमना लाल जाट आदि अनेक पुरुष एवं महिला मतदाता उपस्थित थे।सुपरवाइजर सी पी सिरोया के अनुसार 24 नवंबर 2024 रविवार को भी समस्त बी एल ओ मतदान केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर इस अभियान को सफल बनाकर अधिकाधिक आवेदन प्राप्त करेंगे।