views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की अनुमानित लागत वाली 5 टन खैर की चिरी हुई लकड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक विजय शंकर पाड्या के निर्देशानुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी निम्बाहेड़ा राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवाड़-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर रात्रि गश्त के दौरान प्रातः 6 बजे एक संदिग्ध वाहन (आइसर RJ-14 GQ-0696) दिखाई दिया। वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय भगाने का प्रयास किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया। नरधारी स्थित टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के पास ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें त्रिपाल के नीचे छुपाकर रखी गई लगभग 5 टन खैर की लकड़ी पाई गई। लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत लाखों में आंकी गई है। उप वन संरक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी निम्बाहेड़ा राजेन्द्र चौधरी के साथ सहायक वनपाल लेखराज सटीक, उदयलाल गुजर, श्रवणराम, जोगाराम और रामचन्द्र तेली ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने लकड़ी को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई को लेकर उप वन संरक्षक ने वन संपदा की सुरक्षा और अवैध कटाई रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है। फरार ड्राइवर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।