5271
views
views
डेढ़ साल पहले अंतरिम जमानत से हुआ था फरार
सीधा सवाल। निम्बाहेडा।।डेढ़ वर्ष पूर्व कस्बे में विनोद कीर का अपहरण कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार न्यायिक हिरासत से अंतरिम जमानत से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर सदर चित्तौड़गढ़ थाने का एचएस होकर दस हजार रुपये का ईनामी भी था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत वर्ष मई माह में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा के विनोद कीर का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर को गिरफ्तार किया था। जिसे सम्पूर्ण अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। न्यायिक अभिरक्षा से कोर्ट के आदेश से 20 दिवसीय अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। जिसे 02 मार्च को पुनः उप कारागृह निम्बाहेड़ा में उपस्थित होना था। जो वापिस जेल में नहीं आकर फरार हो गया। जिसकी तलाशी व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।
फरार आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर की तलाश कर गिरफ्तार करने के लिये एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा सुमेर मीणा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह व कांस्टेबल रणजीत, देवेन्द्र, रामकेश, जगदीश, विरेन्द्र की टीम गठित की गई।
टीम प्रभारी सूरज कुमार को सुचना मिली कि सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर हमीरगढ के पास देवनारायण हॉटल पर आया हुआ है, जिसने दाढी मुझ बढा रखी होकर सफेद रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने हुये है। पुलिस टीम ने अविलम्ब देवनारायण होटल हमीरगढ पहुंच फरार आरोपी गणेशपुरा थाना सदर चित्तौडगढ निवासी 42 वर्षीय सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर पुत्र मांगी लाल कीर को गिरफतार कर थाने पर लाये। उक्त आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर की गिरफतारी मे भीलवाड़ा जिले के थाना हमीरगढ के हैडकांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह व कांस्टेबल श्रवण कुमार का भी योगदान रहा ।
एचएस सुरेंद्र उर्फ शेरू कीर पर चित्तौडगढ जिले व अन्य जिलो मेे दर्जन भर से भी अधिक मुकदमे लडाई झगडा, डराने धमकाने, लुट, हत्या, व आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के दर्ज है व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर होकर पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ में फिरौती मांगने, भीलवाड़ा कोतवाली मे हथियार सप्लाई करने के मामले में भी वांछित चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार करने के लिये पिछले 8 महिने मे राजस्थान मध्यप्रदेश मे करीब 100 से भी ज्यादा संदिग्ध ठिकानो पर दबिश देकर तलाश किया गया।
कोतवाली पुलिस की पिछले डेढ़ साल की उपलब्धियां
थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार मय टीम द्वारा पिछले डेढ़ साल में 22 अवैध पिस्टल 37 जिंदा कारतूस जब्त किए , 37 नकबजनी/चोरी का खुलासा कर माल बरामद किया 15 इनामी अपराधी जिन पर कुल 95 हजार का इनाम घोषित था को गिरफ्तार किया, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान कुल 83 स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी/ भगोड़ों को गिरफ्तार किया।