1386
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए मतदान 13 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संचालित करने के लिए निर्वाचन अधिकारी पृथ्वीराज रेगर, सह निर्वाचन अधिकारी कपिल मालू और अनिल जाट को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों पर मतदान होगा। अधिवक्ता 29 नवंबर तक सांयकाल 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर सांयकाल 4 बजे तक निर्धारित की गई है। चुनाव की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।