views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगरपालिका क्षेत्र के गोमाना दरवाजा के पास स्थित ऐतिहासिक चबूतरे को तोड़कर अवैध रूप से निजी लघुशंका घर बनाए जाने और शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर नगर के पार्षदों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और अतिक्रमण रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गोमाना दरवाजा नगर की ऐतिहासिक धरोहर है। कुछ दिनों पहले असामाजिक तत्वों ने इस दरवाजे के पास स्थित ऐतिहासिक चबूतरे को नष्ट कर दिया और उसकी जगह अवैध रूप से निजी लघुशंका घर बना दिया। यह निर्माण दो पाइपों की मदद से पूरी तरह से किया गया। स्थानीय नगरपालिका अधिकारी को इसकी शिकायत की गई थी, जिसके बाद नगरपालिका जमादार को भेजा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पार्षदों ने मांग की कि इस अवैध निर्माण को तुरंत रुकवाया जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐतिहासिक चबूतरे को फिर से बनाए जाने की मांग की गई। इस दौरान पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट,पीसीसी सदस्य नेमीचंद चपलोत, जगन्नाथ सोलंकी , मार्तंड राव मराठा , पार्षद चट्टान सिंह, नागेश रेगर, दीपक व्यास, भरत वैष्णव , प्रेम तेली, हरीश टेलर, राधेश्याम गायरी, जगदीश मीणा, हेमंत डुंगरवाल ,प्रदीप आमेटा, रुस्तम खान, सुरेश जटिया, अजय यादव, पंकज पूर्बिया, अजय शर्मा, रामा रोकड़ा, कैलाश शर्मा , किशन लाल शर्मा शांति लाल पाटीदार , ओम प्रकाश , महिपाल साहू आदि मौजूद रहे।