views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की रावतभाटा तहसील के भैंसरोड़गढ़ गढ़ थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक सुमेर सिंह उर्फ मोनू ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह जब परिजन उठे, तो उन्होंने सुमेर को घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सुमेर सिंह परिवार का इकलौता बेटा और खेती-किसानी से जुड़ा हुआ था। साथियों के अनुसार, सुमेर खुशमिजाज स्वभाव का था और अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी निभा रहा था। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना पर भैंसरोड़गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की मदद से युवक को रावतभाटा के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में भेजा गया। भैंसरोड़गढ़ थाने के थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि अब तक खुदकुशी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि सुमेर सिंह परिवार का इकलौता वारिस था, और उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।