756
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। सविंधान दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडेडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी में डूंगला की राष्ट्रीय स्वयंसेविका श्वेता सांमर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र व मेरा युवा भारत चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र मेनारिया ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में भगत सिंह राठौड़, नंदलाल लोहार, मनोज नागदा के साथ विद्यालय के स्टाफ थे। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ने उपस्थित युवाओं को प्रस्तावना का वाचन करवाया। तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के दौरान निबंध, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । वही पदयात्रा भी निकाली गई। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जसवंत कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक ने किया ।