966
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में राजनीति विज्ञान विभाग एवं साहित्यिक समिति व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा द्वारा उद्देशिका का वाचन करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य रेखा मेहता ने भारतीय संविधान की निर्माण यात्रा एवं संविधान की आत्मा के रूप में प्रस्तावना के महत्व को रेखांकित किया। साहित्यिक समिति प्रभारी श्याम सुन्दर पारीक ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: रचना पुर्बिया, गौरी शर्मा और निशि शर्मा रही। सभी संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डा. ज्योति कुमारी एवं डॉ. अंजू चौहान मौजूद रहें।