441
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी कुंभ 2025 को कचरा, प्लास्टिक एवं डिस्पोजल मुक्त बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ‘‘हरित कुम्भ’’ एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्टील की थालियों का उपयोग बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को प्रोत्साहन मिल सके।
प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी कुंभ 2025 को कचरा, प्लास्टिक एवं डिस्पोजल मुक्त बनाने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ‘‘हरित कुम्भ’’ नामक अभियान चलाया है। चित्तौड़गढ़ विधानसभा में टीम चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा 1500 थाली एवं एक कपडा बेग ईकठा कर अभियान में योगदान दिया जो कुंभ में उपयोग के लिए भेजी जाएंगी। टीम आक्या द्वारा आमजन से इस पुनित कार्य में योगदान देने की मांग की जा रही है। यह प्रयास न केवल कुंभ मेले को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाएगा, बल्कि पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने में भी सहायक होगा।
चित्तौड़ विधानसभा के नागरिकों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों का इस कार्य में विशेष योगदान रहा। उनके समर्पण और जागरूकता का यह परिणाम है कि क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में थालियां एकत्रित हो पाई हैं।
विभाग संघ चालक हेमन्त जैन, सह प्रांत संयोजक पर्यावरण गतिविधि चित्तौडगढ धर्मपाल गोयल, पर्यावरण संयोजक सतीश सोनी, नगर व्यवस्था प्रमुख अशोक न्याति, धार्मिक संस्थान प्रमुख जगदीश वैष्णव, गोपाल कृष्ण दाधीच, अनिल ईनाणी, नवीन पटवारी, सतपाल दुआ, फतेह लाल भडक्तया, गोपाल जाजू, योगेश भोजवानी, चुन्नी लाल माली, युवराज आर्य, कैलाश ओड, आयुष ईनाणी एवं पवन गर्ग आदि ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हैं कि इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और कुंभ 2025 को एक स्वच्छ, कचरा मुक्त और पर्यावरण-अनुकूल आयोजन बनाने में सहयोग करें।