1176
views
views
सीधा सवाल। कपासन। शिव शिक्षा संस्थान कपासन द्वारा 26 नवंबर को अंबेडकर भवन कपासन में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित मानव अधिकारों पर एक दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।शिव शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष भेरू लाल खटीक ने कार्यक्रम का संचालन किया।एवं संस्था के सचिव अमजद हुसैन मंसूरी ने कार्यक्रम को दिशा रूप देते हुए अतिथियों का सम्मान सत्कार किया।सोशल एक्टिविस्ट ह्यूमन राइट एवं समाज सेवक दिलीप उपाध्याय कपासन ने महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की जानकारी प्रदान की।सैयद अख्तर अली बुखारी बाल अधिकार कार्यकर्ता ने अपने उद्बोधन में बाल श्रम और कानूनी प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी। सीनियर एडवोकेट बंसी लाल लढ्ढा ने भारत में मानव अधिकारों का परिचय देते हुए इसकी कार्य प्रणाली के बारे में संपूर्ण जानकारी महिलाओं एवं युवाओं को दी एवं अपने उद्बोधन में स्वयं से निर्मित साहित्यिक गीत गाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। गोपाल कृष्ण काबरा कपासन रिटायर्ड प्रोफेसर एवं सोशल वर्कर ने भारत में मानव अधिकार की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की संपूर्ण जानकारी दी।इस मौके पर अतिथियों के साथ संस्था प्रधान भेरू लाल खटीक, सचिव अमजद हुसैन मंसूरी, कोषाध्यक्ष पूजा खटीक एवं संस्था सदस्य रतन लाल सालवी, राहुल माली, गायत्री सेन ब्यूटी पार्लर ट्रेनर, शीला कुमावत सिलाई प्रशिक्षण ट्रेनर, संजना शर्मा, कोमल गौड़ एवं 120 युवक युवतियों उपस्थित रहे।