798
views
views
अध्यक्ष व चार सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित
सीधा सवाल। भूपालसागर। मध्यम सिंचाई परियोजना की प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन हेतु बूधवार को स्थानीय जल संसाधन विभाग मे आर डब्ल्यू एस एलआई पी जाईका फण्ड के आर एम ई चितौड़गढ़ प्रमोद माथूर की उपस्थिति में चूनाव संपन्न हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता राजकूमार सामरीया ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता अधिनियम 2000 की धारा 5 (2) 5 (3) व नियम 17 (1) के तहत भोपाल सागर मध्यम सिंचाई परियोजना के जल उपभोक्ता संगम की प्रबंध समिति अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव सहायक निर्वाचन अधिकारी कनिष्ठ अभियंता कुलश्रेष्ठ बैरवा, कनिष्ठ अभियंता गोपाल जाट, व.स. सागर सुखवाल, च.श्रे.क. पन्नालाल बंजारा, की मौजूदगी में निर्विरोध संपन्न हुए ।जिसमें कमांड क्षेत्र के काश्तकारों की उपस्थित में अध्यक्ष पद पर रेखा देवी गुर्जर पति सरपंच सोहनलाल गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुई साथ ही चूनाव में निर्विरोध सदस्य चूने गये जिनमे देवीसिंह सरदारपुरा, पूष्पा बाई पति डालचंद जाट जाट भूपालसागर, मांगीलाल मीणा बूंल,गोकल प्रजापत फलासिया,एवं रामलाल गुर्जर फलासिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। पुलिस एएसआई राधेश्याम मय जाब्ता मौके पर मौजूद रहकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराया इस अवसर पर कमांड क्षेत्र के काश्तकार व अधिकारी मौजूद रहे।