819
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय संत दिगंबराचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के ससंघ नगर आगमन पर दिगम्बर जैन समाज की अगुवाई में नगरवासियो ने पलक पावंडे बिछाकर भावभीना स्वागत अभिनंदन किया।
समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार राष्ट्रीय संत श्री सुनील सागर जी महाराज के विशाल संघ के नगर आगमन पर श्री सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुशील काला ओर महामंत्री मनोज पटवारी कि अगुवाई में सकल जैन श्री संघ द्वारा अरिहंत ट्रांसपोर्ट पर भावभीना अभिनंदन किया गया बड़ी संख्या में उपस्थित धर्मावलम्बीयो ने मुनि वृंदो कि अगवानी कि ओर श्रद्धा से आरती ओर पद प्रक्षालन कर उनके प्रति अभी भक्ति दर्शाई दोपहर पश्चात् विहार्थियों ने नगर कि ओर मुनि संघ को विहार कराते हुए नगर के आरके कॉलोनी मार्ग स्थित कल्याण चौक पर सैकड़ो श्रद्धांलुओं कि उपस्थिति में भावभीना स्वागत करते हुए उनके चरणों में श्री फल अर्पित किये। हजारों अनुनायियों ने स्वागत जुलुस का आदर्श कॉलोनी मार्ग में जगह जगह आचार्य श्री के पद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात् आचार्य श्री के मंगल प्रवचन आदिनाथ मांगलिक भवन में हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्य सुनील सागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर का संदेश जन-जन को तप ओर शाश्वतता कि शिक्षा देता है भगवान श्री राम अपनी मर्यादा के संदेश में जन-जन को नियमित संयम जीने का सन्देश देता है इसी तरह बुद्ध जन-जन को सदा वात्सल्य से रहने कि शिक्षा देते है तों भगवान कृष्ण गौ सेवा करने के सन्देश को प्रतिपादित करते है उसी तारतम्य में देखा जाए तों वर्तमान में हम जैसे तपस्वी साधू संत जन-जन को सदाचार शाकाहार का पाठ पढ़ाते है। धर्मसभा में पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित नगर भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी सहित विविध समाज संस्थाओ ने आचार्य संघ कि चरण वंदना कर श्री फल चढ़ाया ओर आशीर्वाद लिया, मुनि संघ ने नगर संत समुदाय को अनवरत विहार कराने के लिए विहाऱ समिति कि प्रशंसा करते हुए सद कार्य का आशीर्वाद दिया। देर रात्रि तक मुनि संघ ने श्री शान्तिनाथ दिगम्बर मन्दिर में विविध धार्मिक कार्य सम्पन्न कराये ओर श्रद्धांलुओं कि जिज्ञासाओ का प्रश्न मंच के माध्यम से समाधान किया।