views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गुजरात के दिसा में संपन्न हुए चातुर्मास कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 दिगंबर खुशाल भारती महाराज ने सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन किये। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महाकाल सेना के जिला अध्यक्ष लकी जोशी ने बताया कि भव्य भजन संध्या कार्यक्रम के साथ गुरुदेव का चातुर्मास गुजरात के दिशा में संपन्न हुआ इसके पश्चात गुरुदेव सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे जहां सांवलिया सेठ के दर्शन किए और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक गिरी महाराज, राष्ट्रीय महाकाल सेना के संभाग अध्यक्ष विशाल बाबा और गुजरात के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी के साथ इस दर्शन कार्यक्रम के दौरान कई अन्य प्रमुख संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुरुदेव के आगमन की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में गुरु भक्त सांवलिया मंदिर पहुंचे और स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।