3444
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर में आगामी २२ दिसंबर को बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में शोर्य संचलन का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम के निमित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की एक बैठक नगर के महावीर व्यायाम शाला में आयोजित हुई। विहिप नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा ने बताया की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सोनी द्वारा की गयी जिला मंत्री मदन त्रिपाठी द्वारा विधिवत रूप से ओमकार मन्त्र व विजय महामंत्र के जाप द्वारा बैठक की शुरुवात करवाई गयी | बजरंग दल के विभाग संयोजक योगेश दशोरा व जिला संयोजक द्वारा कार्यक्रम की रचना बताई गयी जिसमे आगामी २२ दिसंबर को गीता जयंती के उपलक्ष्य में बजरंग दल द्वारा शोर्य संचलन का आयोजन किया जायेगा | बजरंग दल नगर संयोजक मोहित अरोड़ा ने बताया की संचलन नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हजारेश्वर महादेव मन्दिर में सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ संपन्न होगा जिसमे बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में घोष की धुन पर कदम से कदम मिला कर चलेंगे कार्यक्रम के निमित विभिन्न व्यवस्थाओ के लिए जिला सह संयोजक कैलाश जाट,अमित मीणा,सना प्रजापत,गोपाल छिपा,दिलीप जोशी,दशरथ सिंह ,बबलेश शर्मा,राकेश कुमार खाब्या,रुपेश बुनकर,मुरली साहू,प्रकाश जाट,प्रकाश वैष्णव,राहुल हरिजन,महावीर कीर आदि उपस्थित कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सोपी गयी | विहिप नगर उपाध्यक्ष ज्ञानमल खटिक ने अधिक से अधिक युवाओ को बजरंग दल से जुड़ने की अपील की।