views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ में राष्ट्रीय सेवा योजना व गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में गैस सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जसप्रीत कौर ने बताया कि मुख्य वक्ता भैरव भारत गैस की ओर से मैनेजर वीर सिंह राठौड व मैकैनिक देवी लाल कुमावत पधारे। उन्होंने बताया कि वक्ताओं द्वारा गैस के उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में छात्राओं को बताया एवं साथ ही किसी दुर्घटना होने पर किस प्रकार से बचा जा सकता है, के बारे में जानकारी प्रदान की। प्राचार्य द्वारा छात्राओं को गैस उपयोग करते समय बरते जाने वाले सावधानियों को अपने जीवन में उपयोग करने व अपने आस पास में लोगों में इस जानकारी को देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी संकाय सदस्य डॉ.सी.एल महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी डॉ. अंजू चौहान, श्यामसुन्दर पारीक उपस्थित रहे।