924
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसके तहत बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा शहीद मेजर नेटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर बच्चों को शपथ दिलवाई गई तथा बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल कृष्णा शर्मा , चाईल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउन्सलर करण जीनवाल सुपर वाइजर नानू राम जाट उपस्थित रहे।