588
views
views
सीधा सवाल।।डूंगला। तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं डूंगला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लोचन खिड़िया देवल की अध्यक्षता में शिविर आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को हुआ।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के जिलाअध्यक्ष, सचिव चित्तौड़गढ़ निर्देशानुासार 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी को सहयोग प्रदान करने के लिए आदेशित किया गया। थानाधिकारी को भी आदेशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तामीलें शत प्रतिशत बाद तामील करवाई जावे। उपखण्ड अधिकारी एवं तहसील डूंगला की ओर उपस्थित प्रतिनिधी को राजस्व प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण किया जावे। बैंक अधिकारीयों को अधिक से अधिक से प्रि लिटीगेशन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया। उक्त बैठक में ईश्वरलाल खटीक उपखण्ड अधिकारी डूंगला ,परस राम रेगर तहसील डूंगला की ओर से, महेश कुमार व्यास अध्यक्ष एसोसिएशन डूंगला तथा प्रबधंक स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा डूंगला से प्रदीप सैनी, एस बी आई मंगलवाड़ से सुमित, संजय कुमार प्रबंधक बैंक आफ बडौदा डूंगला तथा प्रबंधक बैंक आफ बडौदा शाखा चिकारड़ा की ओर से लोकेश कुमार, तथा पुलिस थाना मंगलवाड़ से कुन्दन सिह व पुलिस थाना डूंगला से सुमेर सिह उपस्थित थे।