4221
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुउद्देशीय लॉ कॉलेज, चित्तौड़गढ़ के विधि विद्यार्थियों का एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण संपन्न हुआ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस.डी.व्यास ने बताया की महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ पूजा राजोरा के नेतृत्व में एलएल.बी.3 वर्षीय कोर्स,एलएल.एम.दो दिवसीय कोर्स तथा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों के एक दल ने शैक्षणिक भ्रमण हेतु हल्दीघाटी ओर नाथद्वारा विश्वास-स्वरूपम इत्यादि का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के मध्य हुए युद्ध क्षेत्र खमनोर,हल्दीघाटी दर्रा, महाराणा प्रताप गुफा,चेतक समाधि,रक्त तलाई तथा महाराणा प्रताप स्मारक एवं म्यूजियम में फिल्म के माध्यम से एवं लाइट एंड साउंड प्रोग्राम के माध्यम से महाराणा प्रताप की संपूर्ण जीवन शैली की जानकारी प्राप्त की तथा बाद में विद्यार्थियों ने नाथद्वारा स्थित विश्वास स्वरूपम गार्डन का भ्रमण किया जिसमें स्नोफॉल एवं रात्रि में लाइट एंड साउंड प्रोग्राम का विशेष कर अवलोकन किया। इस ऐतिहासिक शिक्षक प्रमाण के दौरान महाविद्यालय के छात्र खुशी कर पूजा साहू,पूजा चौधरी,अजय पुरावत,राजू मेघवाल,रोहित रेगर,खुशबू बैरागी,सोनम सुथार,निशा खान रमेश शर्मा,आयुषी लड़ा,राहुल गोस्वामी,गोपाल तेली,अभिषेक कोठारी,सागर गांधी,चंद्र प्रकाश सेन,देव मेवाड़ा इत्यादि ने महाविद्यालय के स्टाफ के साथ मिलकर अलग-अलग दल में ऐतिहासिक प्रोजेक्ट तैयार किये। इस सफल शिक्षक प्रमाण के बाद महाविद्यालय प्रबंधक डॉ जे.एल.पुरोहित ने सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों को को शुभकामनाएं दी।