views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संक्रामक रोग एचआईवी एड्स से बचने के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिससे इस रोग से पीड़ित रोगियों को उपचार और समाज को इस रोग से बचने की दिशा में जागरूक किया जा सके। इसी के तहत राष्ट्रीय एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम से जुड़े कार्मिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कैंडल मार्च और रंगोली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। काउंसलर के पद पर कार्यरत वंदना दशोरा ने बताया कि पूरे देश में 2 दिसंबर को राष्ट्रीय एड्स दिवस मनाया जा रहा है इसी क्रम में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत श्री सांवरिया जी राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव के निर्देशन और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अनीश जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एड्स दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर समाज में एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता संदेश देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट चौराहे पर कार्यक्रम के प्रतीक चिन्ह की रंगोली सजाई गई और कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें कार्यक्रम से विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यक्रम से जुड़े कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौरान सीमा सिंह, योगेंद्र सिंह , अकरम सहित अर्पण सेवा संस्थान, प्रयास और अन्य स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए एचआईवी एड्स से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।