546
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा रविवार को भव्य रक्तदान शिविर लगा कर संभाग के रक्तबेंकों में आई ए प्लस रक्त की कमी को पूरा करने का एक छोटा सा प्रयास किया जिसमें शिविर के माध्यम से रक्त सैनिकों ने 57 यूनिट रक्तदान दिया।
समाजसेवी शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ रक्तदान शिविर रविवार को राजकीय सांवलियाजी हॉस्पिटल लगाया गया जिसमें रक्त सैनिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदाता अपने रक्त की बूंद-बूंद से लोगों का जीवन बचाने का कार्य करते हैं। रक्तदान करने वाले व्यक्ति के हमेशा स्वस्थ रहने की संभावना अधिक होती है क्योंकि तथ्यों से अब यह ज्ञात हो गया है कि नियमित रक्तदान से शरीर में रोग होने की संभावना कम पड़ती है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहने से स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं और औरों का जीवन भी बचा सकते हैं।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवलाल लोधा, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा, युवा जिला उपाध्यक्ष कालू लोधा, राजकुमार पंचवटी, सोहन लोधा लालजी का खेड़ा, रामगोपाल धनेत, राजेंद्र लक्ष्मीपुरा, हरिश घोसुंडा, बद्री मानपुरा, देवकिशन मूंगा का खेड़ा, रतन बिलिया, भेरू लोधा शिवपुरा की उपस्थिति में कईं गांवों से दर्जनों रक्त सैनिकों ने रक्तदान दिया।