views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। कल्याणपुरा गांव के कदमाली पुलिया के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को निंबाहेड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते दो लोगों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। इस हादसे में घायल गोविंद किर ने सोमवार दोपहर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार गोविंद किर की उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। भेरूलाल कीर का उदयपुर में इलाज जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है। वही, दिनेश किर निंबाहेड़ा उप-जिला अस्पताल में इलाजरत है। हादसे के बाद जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।