1995
views
views
सीधा सवाल। सांवलियाजी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय चित्तौड़गढ़ की जिला बैठक रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया,सांवरिया जी में प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के मुख्य आतिथ्य और पूरण मल लौहार जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र पुरोहित संभाग संयुक्त मंत्री, डॉ हीरा लाल लुहार जिला संगठन मंत्री,तेजपाल सिंह शक्तावत जिला सभाध्यक्ष,भंवर सिंह गौड़ जिला महामंत्री राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस रहे। जिला मंत्री रामलक्ष्मण त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा ने कहा कि हम शिक्षक हित के साथ ही समाज और राष्ट्रहित के लिए कार्य करने वाले हैं।तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे के भाव को आत्मसात करते हुए विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करना है।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय 4क की अवधारणा पूरी करने वाला प्रदेश का एकमात्र संगठन है।हमारे पास कार्यालय, कोष,कार्यकर्ता और कार्यक्रम है।पुष्करणा ने प्रधानाचार्य संवाद कार्यक्रम,जिला महिला विचार गोष्ठी की समीक्षा की। जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा ने कहा कि इस वर्ष चित्तौड़गढ़ को प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन के आयोजन को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी है।जनवरी माह में सांवलियाजी में होने वाले प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन के आयोजन की तैयारी के लिए उपशाखा अनुसार जिम्मेदारी तय करते हुए योजना पर विस्तृत चर्चा की।बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई जिनमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी संवर्गो के स्थानांतरण,पदोन्नति, पीडी मद में समय पर वेतन भुगतान कराने, पैराटीचर,शिक्षा कर्मी और संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण,25 वर्ष से कम सेवा पर सेवानिवृत होने पर पूरी पेंशन नहीं मिलने वाले सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन भुगतान, बीएलओ सहित गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई।प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा ने सभी शिक्षक समस्याओं के शीघ्र समाधान का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन रामलक्ष्मण त्रिपाठी जिला मंत्री ने किया।इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी से डॉ हीरा लाल लुहार जिला संगठन मंत्री,नर्बदा शंकर पुष्करणा अतिरिक्त जिला मंत्री,हमीर सिंह ,कैलाश चंद्र मालू ,बीरबल सिंह जिला उपाध्यक्ष ,दिनमान वशिष्ठ वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि उपशाखा से सुनील भारद्वाज,दिनेश चंद बैरवा,तेजकरण शर्मा शंकर लाल भांभी ,तृप्ति तिवारी उपशाखा महिला मंत्री भदेसर,प्रकाश चंद्र जांगिड निंबाहेड़ा, भेरू लाल सालवी,ऋषभ गौड़ बड़ीसादड़ी,कमलेश चौधरी,गोवर्धन लाल शर्मा डूंगला,सूबे सिंह,भेरू लाल बैरवा भूपालसागर, नारायण लाल सुथार,कालू लाल रायका चित्तौड़गढ़,नानूराम अहीर,कमलेश धाकड़ भैंसरोड़गढ़, गोपाल धाकड़,निर्मल खटाना बेगूं,गोपाल लाल जाट, ओम प्रकाश बारेठ राशमी रतन लाल जांगिड,अनिल कुमार गंगरार सहित जिले की सभी उपशाखाओं से संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।