views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद व्यास ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है। कैबिनेट की बैठक में लंबे समय से लंबित वेतन विसंगति को दूर करने के लिए रिटायर्ड आईएएस खेमाराम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद व्यास और प्रदेश महामंत्री राकेश शर्मा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे कर्मचारी हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। महासंघ ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार जल्द ही कर्मचारी महासंघ द्वारा रखी गई अन्य प्रमुख मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय लेगी। इन मांगों में संशोधित एमएसीपी को 8-16-24-32 वर्षीय करने, सभी संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए अलग निदेशालय स्थापित करने और कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन शामिल हैं।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री राकेश शर्मा, विजय सिंह धाकड़, अनुराधा शर्मा, मेघवाहन सिंह, राखी मेहता, आशीष त्रिवेदी, अरविंद त्रिपाठी, दिनेश भट्ट, प्रकाश मानमिया, कैलाश शर्मा, भंवर सिंह मुरलिया, भेरू लाल गंधर्व, रतन सोनी सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री से इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। प्रदेश कार्यकारिणी ने यह भी कहा है कि सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदम न केवल कर्मचारियों के हित में होंगे, बल्कि राज्य की कार्यक्षमता और प्रगति में भी अहम योगदान देंगे।